पश्चिम बंगाल: बंगाल की सीएम ममता बनर्जी नोबेल पुरस्कार विजेता रबिंद्रनाथ टैगोर का घर खरीदना चाहती हैं। ममता चाहती हैं कि विश्व प्रसिद्ध कवि व लेखक जहां रहे थे उस जगह को म्यूजियम सह मेमोरियल में बदल दिया जाए।
टैगोर साल 1912 में अपने काव्य संग्रह गीतांजली के अनुवाद के दौरान उत्तरी लंदन के हैंपस्टीड हीथ स्थित हीथ विला नंबर 3 में कुछ महीने रहे थे।
यूके में कार्यकारी भारतीय उच्चायुक्त दिनेश पटनायक के साथ मुलाकात में रविवार को ममता ने इस निजी स्वामित्व वाले इस घर को खरीदने की सरकार की इच्छा से अवगत कराया।
कुछ साल पहले इस संपत्ति की कीमत करीब 23 करोड़ रुपये थी। सीएम बनर्जी एक सप्ताह के लंदन दौरे पर यहां पहुंची हैं। इस चर्चा से जुड़े एक करीबी व्यक्ति ने बताया कि इस घर का महान ऐतिहासिक महत्व है और सीएम इस घर को टैगोर के मेमोरियल के रूप में बदलना चाहती हैं। ममता के साल 2015 के दौरे में भी इस पर चर्चा हुई थी।