देहरादून: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट से जुड़ी एक बड़ी खबर आयी है। सीएम योगी के पिता की तबियत खराब है और उसको इलाज के लिए देहरादूर से दिल्ली के एम्स रिफर कर दिया गया है।
जौलीग्रांट हिमालयन हॉस्पिटल से उन्हें दिल्ली एम्स रेफर कर दिया है। शरीर में पानी में काफी कमी होने की वजह से सीएम योगी के पिता की हालत स्थिर नहीं हो पाई है।
बिगड़ती हालत को देखते हुए डॉक्टर ने दिल्ली एम्स रेफर कर दिया है। जहां उनका आगे का उपचार किया जाएगा। बता दें कि 12 मार्च को आनंद सिंह बिष्ट को पौड़ी के एक हॉस्पिटल से ट्रांसफर कर जौलीग्रांट हिमालयन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाण् वाइएस बिष्ट ने बताया था कि उन्हें डिहाइड्रेशन की शिकायत है। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का मूलगांव उत्तराखंड का यमकेश्वर प्रखंड का पंचूर गांव है। योगी के पिता उत्तराखंड में फारेस्ट रेंजर पद से 1991 में रिटायर होने के बाद से अपने गांव में ही रहते हैं।
सभार-अमर उजाला