लखनऊ: अगर आप सिर्फ दसवीं पास हैं और नौकरी की तलाश में हैं तो टाटा मोटर्स ने 10 वीं पास लोगों से लेकर इंजीनियर तक के लिए बम्बर नौकरियां निकाली हैं। जिसमें ड्राइवर से लेकर इंजीनियर तक आवेदन कर सकते हैं। टाटा मोटर्स ने हाल ही में नोटिफिकेशन जारी कर कई पदों पर आवेदन आमंत्रित किया है।

कम्पनी ने ड्राइवर, ए कोर फिनिशर, इलेक्ट्रिशियन, ग्रडिर, इलेक्ट्रोनिक टेस्टर, पेंटर, ऑटो मेकेनिक और अन्य पदों पर करीब 2545 नौकरियां निकाली है। इन नौकरियों के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त इंस्टीट्यूट या यूनिवर्सिटी से 10वीं, आईटीआई ,12वीं, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन आदि करने वाले आवेदक पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। 
आवेदन करने वाले की आयु 18 साल से अधिक होनी चाहिए। इन नौकरियों के लिए आवेदन करने वालों की लिखित परीक्षा, इंटरव्यू व स्केंलिंग टेस्ट होगा। हालांकि पदों पर आवेदन करने के लिए अंतिम तारीख नहीं बताई गई है, लेकिन इन पदों पर आप जितनी जल्दी आवेदन करें नौकरी मिलने की संभावना उतनी ही ज्यादा होगी।
इन नौकरियों के लिए आवेदन करने के लिए टाटा मोटर्स की ऑफिशियल वेबसाइ www.tatamotors.com पर जाकर नोटिफिकेशन के अनुसार किसी भी पोस्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। फर्म भरने से पहले नोटिफिकेशन में दी गई जानकारी को सावधानी से पढ़ें। वेबसाइट पर दिए गए रजिस्ट्रेशन पर क्लीक करें और खुद को पोस्ट के लिए रजिस्टर करें। आपका रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड आपके रजिस्टर्ड मोबाइल फोन नंबर पर आ जाएगा। रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से वेबसाइट पर आसानी से लॉगइन कर सकते हैं। उसके बाद जल्द ही एप्लीकेशन भरें और उसे जमा कर दें।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features