Indian Space Research Organisation (ISRO) ने ITI Apprentices और Technician Apprenticesके पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इस सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने से पहले रोजगार संबंधी सभी आवश्यक जानकारियां पढ़ लें, उसके बाद ही आवेदन करें. जानिए पूरी डिटेल्स-AIIMS MBBS Counselling 3rd Round 2017 के उम्मीदवारों की लिस्ट हुई जारी….
संस्थान का नाम
Indian Space Research Organisation (ISRO)
पदों के नाम
ITI Apprentices: 80
Technician Apprentices: 59
पदों की संख्या
139
अंतिम तिथि
02 सितंबर 2017
योग्यता
ITI Apprentices: किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से एनसीवीटी से एनटीसी / एनएसी के साथ संबंधित व्यापार में एसएसएलसी पास + आईटीआई होना चाहिए.
Technician Apprentices: किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग का डिप्लोमा प्राप्त किया हो.
चुनाव प्रक्रिया
योग्यता के आधार पर चयन होगा.
मासिक आय
ITI Apprentices: Rs 6,400 to से 7,200.
Technician Apprentices: Rs 3,542.
AcSIR ने कई पदों पर निकाली भर्ती, इछुक उम्मीदवार करे आवेदन
कैसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ISRO Propulsion Complex (IPRC), Mahendragiri, Tirunelveli District, Tamil Nadu’ पते पर अपने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट भेज दें. अधिक जानकारी के लिए Indian Space Research Organisation की ऑफिश्यली वेबसाइट www.isro.gov.in पर जा सकते हैं.