मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सात सितंबर को कानपुर के चंद्रशेखर आजाद कृषि (सीएसए) एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में होने वाले कार्यक्रम में 849.10 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। बुधवार को नगर निगम ने इन योजनाओं के शिलान्यास पत्थर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचा दिए हैं। सीएम स्मार्ट सिटी का लोगो, नगर निगम का मोबाइल एप, मिल्क एटीएम, स्मार्ट कार्ड भी लांच करेंगे।अभी-अभी: कैबिनेट ने लिया बड़ा फैसला, इस निर्णय से राशनकार्ड धारकों को होगा ये फायदा
कुछ प्रमुख योजनाएं
1. बिनगवां में बना 210 एमएलडी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट 141.96
2. सजारी में नवनिर्मित 42 एमएलडी क्षमता का सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट 44.27
3. गंगा बैराज में 200 एमएलडी क्षमता का जल शोधन संयंत्र 27.34
4. बैराज में ही नवनिर्मित 200 एमएलडी क्षमता कादूसरा जल शोधन संयंत्र 56.58
5. गुजैनी वाटर वर्क्स में 28.50 एमएलडी क्षमता का जल शोधन संयंत्र 7.0
6. मेडिकल कालेज चौराहे से झकरकटी डिवाइडर तक एलईडी कार्य का लोकार्पण 2.89
7. कारगिल पार्क में विवेकानंद स्मृतिका, बायो टॉयलेट सहित कई विकास कार्य 64.28
8. नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत गंगा किनारे के 34 वार्डों में सीवेज कार्य का शिलान्यास 370.40
9. सीसामऊ नाले को मोड़कर गंदा पानी एसटीपी ले जाने के कार्य का शिलान्यास 63.80
10. 14वें वित्त आयोग से पेयजल व्यवस्था के 17 कार्यों का शिलान्यास 4.93
11. 14 वें वित्त विभिन्न क्षेत्रों में सीवेज के 11 कार्यों का शिलान्यास 6.50
12. कालपी रोड में विजय नगर से जरीब चौकी से विजय नगर तक एलईडी लाइटें 1.73
13. चिड़ियाघर चौराहे से गंगा बैराज चौराहे तक डिवाइडर पर एलईडी लाइटें 0.36
14. अमृत योजना के तहत विभिन्न क्षेत्रों के सात पार्कों का सौंदर्यीकरण 13.57
15. स्वच्छ भारत मिशन के तहत 97 शौचालयों का निर्माण 7.13