अमेरिका: एक ओर जहां iPhone X के लिए शुक्रवार को दुनिया के 50 देशों में लोग घंटों लाइन में लगे रहे। वहीं इस बीच इस फोन को लेकर एक बड़ी घटना सामने आयी। अमेरिका में आईफोन X से भरा एक ट्रक चोरी हो गया है।

बताया जा रहा है कि ट्रक में 300 से ज्यादा iPhone X थे जिनकी कीमत 23 लाख रुपये से अधिक है। यह घटना अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को की है। रिपोर्ट के मुताबिक 300 आईफोन X की डिलीवरी सैन फ्रांसिस्कों के शॉपिंग मॉल में होनी थी।
इससे पहले ड्राइवर दूसरी डिलीवरी के लिए ट्रक को लॉक करके स्टोर में गया और इसी बीच पहले से ही ट्रक को ट्रैक कर रहे तीन चोर ट्रक को लेकर फरार हो गए। चोरों को अभी तक पकड़ा नहीं गया है।
पुलिस ने चोरों के स्कैच जारी किए हैं और उनकी तलाश की जा रही है। वहीं पुलिस ने बताया कि चोर पहले से ही ट्रक को ट्रैक कर रहे थे। उन्हें अच्छी तरह से मालूम था ट्रक में आईफोन ग है। बता दें कि अमेरिका में आईफोन ग की शुरुआती कीमत $999 यानी करीब 64639 रुपये है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features