लखनऊ : डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के खिलाफ न सिर्फ आम लोग हैं, बल्कि अब साधु व संत भी उनके खिलाफ दिख रहे हैं। यूपी के वाराणसी में साधं व संतो ने गुरमीत सिंह राम रहीम को कम से कम फांसी की सजा देने की मांग की है।
वाराणसी के साधू-संत इस समय बाबा राम रहीम के खिलाफ खुलकर विरोध में हैं। दुष्कर्म के मामले में डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख को दस वर्ष की कैद की सजा मिलने से साधु-संत अभी संतुष्ट नहीं है। इन सभी की मांग है कि कम से कम फांसी की सजा मिले। संतों का मानना है कि ऐसे डोंगी बाबाओं ने पूरे संत समाज को बदनाम करने का कार्य किया हैं।
वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर आज दुष्कर्म के आरोपी डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के मामले में कोर्ट के फैसले को लेकर संतों ने एक स्वर में दुष्कर्मी बाबा को फांसी की सजा देने की मांग की। साधु संतों ने हाथ में पोस्टर लेकर राम.रहीम के खिलाफ जमकर नारे लगाए।
सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने तीन दिन पहले डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को अपनी दो महिला शिष्यों के यौन उत्पीडऩ व दुष्कर्म के मामले में दोषी ठहराया था और आज उसको कोर्ट ने 10 साल की सजा सुना दी।