नई दिल्ली: एक तरफ शहरों और गांव में खाली पड़े एटीएम लोगों को परेशान कर रहे हैं, वहीं अब तीन दिनों के लिए बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में लोगों को नकदी की दिक्कत हो सकती है।

नकदी की कमी से जूझ रहे लोगों को अगले कुछ दिन और परेशानी का सामना करना पड़ सकता हैए क्योंकि शनिवार से तीन दिनों तक बैंक बंद रहेंगे। हालांकि बैंकों का कहना है कि अवकाश रहने के बावजूद एटीएम में नोटों की कमी नहीं होने दी जाएगी।
गौरतलब है कि 28 अप्रैल को महीने का चौथा शनिवार होने के कारण बैंक बंद हैंए जबकि रविवार को छुट्टी रहती है और सोमवार 30 अप्रैल को बुद्ध पूर्णिमा के कारण सार्वजनिक अवकाश है।
स्टेट बैंक के स्थानीय मुख्यालय से मिली सूचना के अनुसार लगातार तीन दिन तक बैंक बंद रहने के बावजूद एटीएम में नकदी की किल्लत नहीं होगी। क्योंकि ज्यादातर एटीएम में नकदी डालने के लिए तीसरी पार्टी की सेवाएं ली जाती हैं। इसके अलावा ब्रांच एटीएम में भी पैसे भर दिए जाएंगे ताकि दिक्कत न हो।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features