लखनऊ: पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव व उनके बेटे अखिलेश यादव ने अपना सरकारी बंगला खाली करने का काम शुरू कर दिया है। शुक्रवार रात मुलायम वीवीआईपी गेस्ट हाउस पहुंच गए। अब बताया जाता है कि शहीद पथ स्थित एंसल की हाईटेक टाउनशिप में मुलायम और अलिखेश का नया आशियाना होगा। इस टाउनशिप में कई विला बुक किये गये हैं और तेजी से काम चल रहा है।

वहीं पूर्व सीएम राजनाथ सिंह व कल्याण सिंह का आवास भी लगभग खाली हो गया है जबकि अखिलेश यादव का घरेलू सामान शुक्रवार को भी सहारा शहर में शिफ्ट किया जाता रहा। 13ए माल एवेन्यू और 1ए माल एवेन्यू बंगले शनिवार तक खाली नहीं हुए तो पूर्व सीएम मायावती व एनडी तिवारी को फिर नोटिस भेजा जा सकता है।
अखिलेश यादव व मुलायम सिंह यादव के सरकारी आवासों से सामान शिफ्ट करने का काम शुक्रवार को दिन भर चलता रहा। वीवीआईपी गेस्ट हाउस में अखिलेश यादव ने राज्य संपत्ति अधिकारी को पत्र लिखकर 4 सूट आरक्षित कराए हैं। इनमें एक सूट खुद अखिलेश के नाम पर तथा एक.एक सूट सांसद डिम्पल यादवए संजय सेठ व सुरेंद्र नागर के नाम पर बुक कराए गए हैं।
शुक्रवार रात लगभग 9.40 बजे मुलायम वीवीआईपी गेस्ट हाउस पहुंच गए। वे 102 नंबर सूट में ठहरे हैं। उनके जाने से पहले ही वीवीआईपी गेस्ट हाउस में सुरक्षा घेरा बढ़ा दिया गया। मुलायम के कमांडो व अन्य सुरक्षाकर्मियों के साथ ही पीएसी की तैनाती बढ़ा दी गई है। दरअसल मुलायम ने बंगला खाली करने के लिए दो साल का वक्त मांगा था। वक्त नहीं मिलने पर वे सुप्रीम कोर्ट भी गए लेकिन राहत नहीं मिल सकी।
इससे पहले उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलकर बंगला बचाने की कोशिश की थी। बंगला बचने के सभी प्रयास विफल रहने पर मुलायम ने वीवीआईपी गेस्ट हाउस को अस्थायी ठिकाना बनाया है। उनका कुछ घरेलू सामान शहीद पथ स्थित अंसल टाउनशिप के सुशांत गोल्फ सिटी में और कुछ सामान विक्रमादित्य मार्ग स्थित लोहिया ट्रस्ट में शिफ्ट किया गया है। राजधानी लखनऊ के वीआईपी इलाकों में 6 पूर्व मुख्यमंत्रियों के नाम सरकारी बंगले आवंटित हुए थे।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद राज्य संपत्ति अधिकारी ने सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों को बंगले खाली करने के लिए नोटिस जारी किए थे। केंद्रीय गृहमंत्री और पूर्व सीएम राजनाथ सिंह का 4ए कालिदास मार्ग आवास लगभग खाली हो गया है। राजनाथ का घरेलू सामान विकल्प खंडए गोमतीनगर स्थित उनके आवास पर शिफ्ट कर दिया गया है।
इसी तरह पूर्व सीएम कल्याण सिंह के माल एवेन्यू स्थित आवास का सामान भी हटा लिया गया है। मायावती ने 13 ए और एनडी तिवारी ने 1ए माल एवेन्यू बंगला खाली नहीं किया है। मायावती का कहना है कि बतौर पूर्व मुख्यमंत्री उन्हें वर्ष 2011 में 6ए लाल बहादुर शास्त्री मार्ग आवास आवंटित हुआ था। उन्होंने स्पीड पोस्ट से चाबी भेजकर आवास का कब्जा राज्य संपत्ति विभाग को दे दिया है। वहींए एनडी तिवारी की पत्नी उज्ज्वला तिवारी ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर उनकी बीमारी का हवाला देते हुए आवास खाली करने के लिए समय देने की मांग की है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features