भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 2019 वर्ल्ड कप की टीम में होंगे या नहीं यह अभी तय नहीं है, लेकिन टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि टीम को अब भी ‘धोनी का सही विकल्प ‘ तलाशना है, सहवाग ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि कोई भी खिलाड़ी फिलहाल धोनी की जगह ले सकता है. ऋषभ पंत अच्छे हैं, लेकिन उन्हें धोनी की जगह लेने के लिए अभी और समय चाहिए. ऐसा वर्ल्ड कप के बाद ही हो सकता है. हमें धोनी के विकल्प के बारे में 2019 के बाद ही सोचना चाहिए. तब तक पंत को अनुभव लेना चाहिए’मैच हार कर भी पीवी सिंधु ने जीता बॉलीवुड स्टार्स का दिल, कहा- ‘हमें आप पर गर्व है’
दुआ करनी चाहिए कि धोनी फिट रहें
सहवाग ने कहा कि प्रशंसकों यह दुआ करनी चाहिए कि धोनी फिट रहें, उन्हें इस बात की चिंता नहीं करनी चाहिए कि वह रन बना रहे हैं या नहीं. सहवाग ने कहा, ‘धोनी रन बना रहे हैं या नहीं हमें यह चिंता नहीं करनी चाहिए. हमें सिर्फ यह प्रार्थना करनी चाहिए की धोनी 2019 वर्ल्ड कप तक फिट रहें. मध्यक्रम और निचले क्रम में जो अनुभव धोनी के पास है वह किसी अन्य के पास नहीं.’
…हर साल आप मुनाफा नहीं कमा सकते
उन्होंने कहा कि धोनी का करियर ‘जीवन चक्र’ को दर्शाता है, जिंदगी की तरह खेल की खूबसूरती यही है कि समय हमेशा एक ऐसा नहीं होता. आपको उस से जूझना होता है. कभी ऐसा समय होता है जब आप ढेरों रन बनाते हैं और कभी ऐसा समय आता है जब आप रन बनाने के लिए तरस जाते है. व्यापार में भी ऐसा ही होता है हर साल आप मुनाफा नहीं कमाते हैं.’