आजकल ‘पैडमैन’ नाम से सुर्खियां बटोरने वाले अक्षय कुमार अपने बाल्ड लुक की वजह से एक बार फिर लाइमलाइट का हिस्सा बने हुए हैं। हाल ही में सलमान खान के शो बिग बॉस 11 में अपनी फिल्म ‘पैडमैन’का प्रमोशन करने के लिए अक्षय पहुंचे हुए थे। इस शो में अक्षय के बाल्ड लुक ने उनके फैंस को हैरान कर दिया।
अक्षय के बाल्ड लुक को देखते हुए उनके हेयर ट्रास्प्लांट की अफवाहों ने मीडिया में काफी सुर्खियां बटोरीं। हाल ही में हेयर ट्रास्प्लांट की सभी अफवाहों को दरकिनार करते हुए अक्षय ने इस ससपेंस से खुद ही पर्दा उठा दिया है।
दरअसल अक्षय ने ये लुक अपनी अगली फिल्म ‘केसरी’ के लिए अपनाया है। इस फिल्म के लिए उन्हें एक बड़ी पगड़ी पहननी है। इस पगड़ी में अक्षय सहज महसूस कर पाए इसलिए उन्होंने बाल्ड लुक अपना लिया है। बात करें अक्षय की फिल्म ‘केसरी’ कि तो यह फिल्म सारागढ़ी की लड़ाई पर आधारित है।
खबरों की मानें तो इस फिल्म को अगले साल होली पर रिलीज किया जाएगा। फिल्म में अक्षय कुमार के साथ परिणीति चोपड़ा भी नजर आएंगी। जबकि अक्षय की आगामी फिल्म ‘पैडमैन’ अगले हफ्ते बॉक्सऑफिस पर रिलीज होने के लिए तैयार है। इस फिल्म में अक्षय के साथ राधिका आप्टे और सोनम कपूर नजर आएंगी। फिल्म का निर्देशन आर बालकी ने किया है।