‘बिग बॉस सीजन 10’ में जल्द ही कई वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली हैं। एमटीवी रोडीज कंटेस्टेंट साहिल आनंद, मॉडल एलिना कजन, सीजन की सबसे पहले एविक्शन में बाहर हुईं प्रियंका जग्गा के अलावा मॉडल जेसन शाह का नाम भी इस लिस्ट में सामने आ रहा है। हालांकि इन चारों में सबसे ज्यादा चर्चा जेसन की हो रही हैं। न्यूड फोटोज पोस्ट करने के शौकीन जेसन इन दिनों अपनी रिलेशनशिप को लेकर भी चर्चा में हैं। 

आपको बता दें कि ब्रिटेन में जन्में जेसन का परिवार गुजरात से ताल्लुक रखता है। वो जबरदस्त हिंदी बोल लेते हैं। जेसन मॉडल और एक्टर होने के साथ-साथ फिटनेस कोच भी हैं।

जेसन ने न्यूयॉर्क फिल्म अकादमी से साल 2010 में एक्टिंग में ग्रेजुएशन की है। कैटरीना कैफ और आदित्य रॉय कपूर की फिल्म ‘फितूर’ में जेसन ने स्पेशल अपीयरेंस दिया था।

पिछले डेढ़ साल से वो डेनियल पॉब्लन को डेट कर रहे हैं। डेनियल और जेसन ने एक दूसरे के साथ कई फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इन सभी तस्वीरों में ये दोनों काफी करीब नजर आ रहे हैं। कुछ तस्वीरों में दोनों एक दूसरे को किस भी कर रहे हैं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features