देखते ही देखते बिग बॉस एक पॉपुलर रियलिटी शो बन गया। हर बार की तरह इस सीजन में भी कंटेस्टेंट के प्लानिंग-प्लॉटिंग, लड़ाई-झगड़े के साथ रोमांस भी जमकर हो रहा है। पहली बार ऐसा हुआ है जब कोई कपल इतने कैमरों के सामने इंटीमेट हो रहा है। दर्शकों को इस शो का बेसब्री से इंतजार रहता है।