बिग बॉस के घर से निकलने के बाद सभी कंटेस्टेंट की फैन फॉलोइंग तो बढ़ ही जाती है, साथ ही उनकी किस्मत का पिटारा भी खुल जाता है। जी हां, बिग बॉस के पूर्व विनर जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं।
बिग बॉस-10 के विनर मनवीर गुर्जर ने अपनी पहली फिल्म ‘आज की अयोध्या’ की शूटिंग शुरू कर दी है। इसमें उनके साथ श्रद्धा दास होंगी। श्रद्धा दास को इससे पहले नवाजुद्दीन सिद्धीकी की फिल्म ‘बाबूमोशाय बंदूकबाज’ में देखा गया था।
जानकारी के मुताबिक, मनवीर गुर्जर की फिल्म का मुहूर्त इसी हफ्ते मुंबई के एक स्टूडियो में रखा गया था। मनवीर के अलावा फिल्म में संजय मिश्रा का भी अहम किरदार होगा।
रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म के प्रोड्यूसर ने ‘खतरों के खिलाड़ी’ के बाद मनवीर को एयरपोर्ट पर देखा था और वहीं पर उन्हें लॉन्च करने का ऑफर रखा। बता दें कि फिल्म की कहानी यूपी बेस्ड है। इसकी शूटिंग लखनऊ और बनारस में होगी।
मनवीर गुर्जर की इस फिल्म के निर्देशक नरेश दुदानी हैं। जबकि, अरामको मोशन पिक्चर्स और समीर मलिक प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म की स्क्रिप्ट अनन्त कुमार ने लिखी है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features