पुनीश शर्मा बिग बॉस से आउट हो चुके हैं। ये बात तो हम आपको बता चुके हैं लेकिन वो कैसे बेघर होंगे इस बात का खुलासा हो चुका है। बीते कुछ सालों की बात की जाए तो बिग बॉस के इतिहास में ये अपने आप में होने वाला सबसे अलग एविक्शन होगा।
प्रोमो के मुताबिक, शो के होस्ट सलमान खान सभी घरवालों से कह रहे हैं कि अब वक्त आ गया है आप में से किसी एक को बाहर निकालने का। लेकिन ये एविक्शन इतना आसानी से नहीं होगा। इसके बाद सलमान ने घरवालों को ऐसी बात बताई सभी का मुंह खुला रह गया।
सलमान ने कहा – ‘आप में से हमने किसी एक के फैमिली मेंबर को कहा है कि खुद घर के अंदर जाकर उस रिश्तेदार को ले जा सकते है।’ इसे सुनने के बाद सभी घरवाले हैरान रह जाते हैं तो वहीं सामने दरवाजा खुल जाता है।
दरवाजा खुलते ही घर के अंदर कौन आया है ये तो दिखाई नहीं दिया लेकिन इतना तो जरूर है कि पुनीश बेघर हो चुके हैं। फिनाले की रेस में अब केवल 3 कंटेस्टेंट घर में बचे हैं ऐसे में जीत का ताज कौन पहनेगा ये देखना दिलचस्प होगा। हालांकि सोशल मीडिया पर लोग शिल्पा को विनर के तौर पर देख रहे हैं।