बिग बॉस के सीजन 11 में पिछले सप्ताह जिस तरह से सपना चौधरी को OUT कर सनसनी मचा दी थी, कुछ उसी तरह का फैसला इस बार फिर आएगा। हम आज ही आपको बता देंगे कि इस बार रविवार को कौन घर से बेघर होगा।
पद्मावती विवाद पर जूही चावला ने दिया बड़ा बयान, कहा- विरोध दर्ज करना ठीक मगर दीपिका को धमकी देना गलत
इससे पहले वाले वीकेंड में मजबूत खिलाड़ी सपना चौधरी घर से आउट हो गईं। दर्शकों के लिए ये फैसला भी चौंकाने वाला था। लग रहा था कि सपना टॉप 5 कंटेस्टेंट में से एक होंगी। लेकिन उनका बाहर जाना सभी के लिए हैरानी वाली बात थी। अब बंदगी और पुनीश में से एक कंटेस्टेंट इस बार बाहर हो जाएगा।
जी हां, वोट के आंकड़े देखे जाए तो सबसे कम 14 हजार वोट बंदगी कालरा को मिले हैं। इसके बाद पुनीश शर्मा के वोट 17 हजार हैं। वहीं लव त्यागी को लव के वोट आपकी सोच से कहीं ज्यादा एक लाख के पार हैं। ये किसी ने सोचा भी नहीं होगा। ये आंकड़े आप भी biggbosslive.in पर देख सकते हैं।
अब जनता किसी घर के अंदर देखना चाहती हैं इसका पता लगाना आभी थोड़ा मुश्किल है। लेकिन वोट से कुछ अंदाजा तो लग ही जाता है। वीकेंड के वार में अब सलमान क्या फैसला लेंगे, ये तो वक्त ही बताएगा, लेकिन हमने आपको पहले से बता दिया कि पुनीश-बंदगी के रोमांस को देखने वालों को इस बार निराशा हाथ लगेगी।