चहल ने मैक्सी को किया फ्लॉप, लगातार चौथी बार बनाया शिकार
बिग बॉस के घर में सलमान खान ने जुबैर खान से ऐसा कहा, दरअसल जुबैर खान ने बिग बॉस के घर में जबरदस्त गालियां दीं थी। इसलिए सलमान ने आते ही उनकी जमकर क्लास ली।
इसके बाद सलमान ने एक-एक कर सबकी क्लास लगाई। सलमान ने ये भी खुलासा किया कि जुबैर दाउद का रिश्तेदार नहीं है। वह झूठे दावे कर लोगों को डराता है।
सलमान खान ने जुबैर को लताड़ते हुए कहा कि तुम लोग यहां नाम खराब करने आते हो। साथ ही सलमान ने कहा कि औकात दिखानी है ना तुझे अपनी तू मुझे दिखा। सलमान के सामने जुबैर की जुबान बंद हो गई।
सलमान ने सख्त लहजे में कहा कि अगर घर के सदस्य सही तरीके से नहीं रहेंगे और घर के नियमों को तोड़ेंगे तो सब बाहर जाएंगे। सलमान ये भी कहा कि अगर चैनल या प्रोडक्शन वाले सस्ती हरकतों से टीआरपी पाना चाहते हैं तो वे इस शो का हिस्सा नहीं बनना चाहेंगे।