Bigg Boss 11 के बाद कलर्स के इस मशहूर टीवी शो में एंट्री करेंगी सपना चौधरी

Bigg Boss 11 के बाद कलर्स के इस मशहूर टीवी शो में एंट्री करेंगी सपना चौधरी

बिग बॉस 11 की प्रतिभागियों की किस्मत चमकना शुरू हो चुकी है। इनमें से एक हैं सपना चौधरी। बिग बॉस के घर से बाहर जाने के बाद सपना को एक के बाद एक बड़े ऑफर मिल रहे हैं। अब वह जल्द ही कलर्स टीवी के एक मशहूर शो में नजर आएंगी। Bigg Boss 11 के बाद कलर्स के इस मशहूर टीवी शो में एंट्री करेंगी सपना चौधरी

मधु किश्वर ने जायरा वसीम के आरोपों को बताया गड़बड़, कहा- कुछ ऐसा….

हाल में ही सपना चौधरी ने एक आइटम सॉन्ग करके सनसनी मचाई थी। अब इंडियनएक्सप्रेस की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सपना चौधरी कलर्स के चर्चित शो लाडो-वीरपुर की मर्दानी में नजर आने वाली हैं। 

रिपोर्ट के मुताबिक, ‘सपना चौधरी इस शो के आने वाले एपिसोड में एक कैमियो के रोल में नजर आएंगी। जहां वह चर्चित सॉन्ग बाबूजी धीरे चलना पर डांस करती नजर आएंगी। इस शो में सपना एक स्पेशल फंक्शन में डांस करेंगी। इस फंक्शन में रनतेज अपनी सफला का जश्न मनाएगा। वह सपना चौधरी के साथ परफॉर्म करती दिखेंगे। ‘

 गौरतलब है कि बिग बॉस 11 से बाहर आने के बाद कई बार अटकलें लगाई जा रही थी कि सपना चौधरी की वाइल्ड कार्ड एंट्री हो सकती है, लेकिन उन्होंने इसे पूरी तरह से खारिज कर दिया है। दो दिसंबर को एक शो के दौरान उन्होंने अपने फैन्स का शुक्रिया भी अदा किया।
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com