BIGG BOSS 11: दो कंटेस्टेंट की वजह से पूरा खेल पलटा, कोई भी जा सकता है बाहर
BIGG BOSS 11: दो कंटेस्टेंट की वजह से पूरा खेल पलटा, कोई भी जा सकता है बाहर

BIGG BOSS 11: दो कंटेस्टेंट की वजह से पूरा खेल पलटा, कोई भी जा सकता है बाहर

बिग बॉस सीजन 11 में बड़े फेरबदल देखने को मिल रहे हैं। घर में अब किसी पर भी गाज गिर सकती है। ऐसे में पुनिश और शिल्पा को लेकर घर में कैप्टनसी की दावेदारी भी इस हफ्ते के लिए खत्म हो गई…

BIGG BOSS 11: दो कंटेस्टेंट की वजह से पूरा खेल पलटा, कोई भी जा सकता है बाहर
BIGG BOSS 11: दो कंटेस्टेंट की वजह से पूरा खेल पलटा, कोई भी जा सकता है बाहर
बता दें कि बिग बॉस में अब पहले जैसे हालत नहीं रहे हैं। घर में कोई भी कंटेस्टेंट खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा है। क्योंकि इस हफ्ते के लिए किसी को भी कप्तान के तौर पर नहीं चुना गया है। ऐसा सिर्फ घर के दो सदस्यों की वजह से हुआ है। 
 

घर में मास्टरमाइंड कहे जाने वाले विकास गुप्ता ने पुनीश और शिल्पा के चक्कर में पूरे घर को तलवार की नौंक पर रख डाला है। वहीं अर्शी खान भी इस जिद पर अड़ी रहीं कि वे नहीं चाहती कि शिल्पा कैप्टन बने। इसी अनबन के चलते बिग बॉस ने घर के सभी कंटेस्टेंट्स को नॉमीनेशन के कटघरे में खड़ा कर दिया है। 
 

अब देखना ये होगा कि इस हफ्तें के लिए बिग बॉस किसे घर से बेघर करने के लिए नॉमीनेट करेंगे। ऐसे में किसी भी कंटेस्टेंट के बचने की उम्मीद नहीं है चाहे उसने शुरू से कितना ही अच्छा खेल खेला हो। बिग बॉस अब अपने आधार पर ही नॉमीनेट सदस्यों का चुनाव करेगा।
 

बता दें कि फिलहाल इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए हितेन तेजवानी, लव त्यागी, प्रियांक शर्मा और शिल्पा शिंदे नॉमीनेट हुए हैं। खबर है कि हितेन के बेघर होने की सबसे ज्यादा उम्मीद जताई जा रही है। वहीं, ये भी बात की जा रही है कि लव ने गेम में दोबारा वापसी की है। 
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com