बिग बॉस के सीजन 11 में पिछले सप्ताह जिस तरह से सपना चौधरी को OUT कर सनसनी मचा दी थी, कुछ उसी तरह का फैसला इस बार फिर आएगा। हम आज ही आपको बता देंगे कि इस बार रविवार को कौन घर से बेघर होगा।
बिग बॉस के घर में इस बार तीन कंटेस्टेंट नॉमिनेट हुए हैं। इनमें बंदगी कालरा, पुनीश शर्मा और लव त्यागी का नाम शामिल है। खबरों की मानें तो इस बार नॉमिनेशन में कड़ी टक्कर होगी। फैसला कुछ ऐसा होगा जो सभी को चौंका देगा। ये तय है कि लव त्यागी सेफ होंगे। यानि घर की सबसे चर्चित लव स्टोरी टूटने वाली है।
इससे पहले वाले वीकेंड में मजबूत खिलाड़ी सपना चौधरी घर से आउट हो गईं। दर्शकों के लिए ये फैसला भी चौंकाने वाला था। लग रहा था कि सपना टॉप 5 कंटेस्टेंट में से एक होंगी। लेकिन उनका बाहर जाना सभी के लिए हैरानी वाली बात थी। अब बंदगी और पुनीश में से एक कंटेस्टेंट इस बार बाहर हो जाएगा।
जी हां, वोट के आंकड़े देखे जाए तो सबसे कम 14 हजार वोट बंदगी कालरा को मिले हैं। इसके बाद पुनीश शर्मा के वोट 17 हजार हैं। वहीं लव त्यागी को लव के वोट आपकी सोच से कहीं ज्यादा एक लाख के पार हैं। ये किसी ने सोचा भी नहीं होगा। ये आंकड़े आप भी biggbosslive.in पर देख सकते हैं।
अब जनता किसी घर के अंदर देखना चाहती हैं इसका पता लगाना आभी थोड़ा मुश्किल है। लेकिन वोट से कुछ अंदाजा तो लग ही जाता है। वीकेंड के वार में अब सलमान क्या फैसला लेंगे, ये तो वक्त ही बताएगा, लेकिन हमने आपको पहले से बता दिया कि पुनीश-बंदगी के रोमांस को देखने वालों को इस बार निराशा हाथ लगेगी।