बिग बॉस 11 में घरवालों का एक दूसरे पर कमेंट करने को लेकर गिर रहे स्तर से सलमान भी आहत हैं. करेक्टर पर सवाल उठाने से लेकर अब घरवाले बॉडी शेमिंग को लेकर भी एक दूसरे पर हमला करते नजर आ रहे हैं. सदस्यों के इसी बर्ताव को लेकर वीकेंड के वार में सलमान ने प्रियांक की खूब क्लास ली.
दरअसल घर के कैप्टन चुने जाने को लेकर जब शिल्पा शिंदे और अर्शी खान का नाम आया तो प्रियांक ने इन दोनों पर कमेंट करते हुए कहा, शिल्पा और अर्शी खा-खाकर सांड हो रही हैं और उनका वजन 70-80 किलो हो गया है तो वो क्या कैप्टन बनेंगी. उनसे तो दौड़ा भी नहीं जाता.’ प्रियांक के इस बयान को लेकर सलमान ने शनिवार को उनकी खूब क्लास ले ली.