बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में हितेन ने कहा, ‘शिल्पा ये गेम जीत गईं क्योंकि उन्होंने अच्छे से अपनी चाल चली। उनका सारा गेम वेल-प्लांड था। मैं शुरू से ही विकास को पसंद करता था। वो विनर होते तो मुझे ज्यादा खुशी होती।’ बता दें कि हिना खान ने गौरी और हितेन की शादी के बारे में काफी कुछ बोला था।
इस बारे में हितेन ने कहा, ‘हिना मुझे और गौरी को अच्छे से नहीं जानती। गौरी इंट्रोवर्ट हैं और मैं सोशल पर्सन हूं। मेरे लिए हिना का बयान मायने नहीं रखता।’ बता दें कि जब गौरी घर में गई थीं तो हिना को जमकर लताड़ भी लगाई थी। गौरी को अपने पति पर भरोसा और गर्व है।
जब हितेन ग्रांड फिनाले में आए थे तो उन्होंने कहा था कि पुनीश की जगह उन्हें होना चाहिए था। हितेन ने कहा था, ‘ये चारों फाइनलिस्ट बहुत अच्छा खेले हैं ऐसा लोग कहते हैं। लेकिन अगर मैं पुनीश की जगह होता तो कितना अच्छा होता।’ हितेन आखिर तक विकास का सपोर्ट करते रहे थे।