बिग बॉस 11 में सलमान खान की फीस को लेकर बहुत सी बातें मीडिया में चल रही हैं। सलमान इस शो को 8वीं बार होस्ट करने जा रहे हैं। एक अक्टूबर से शुरू होने वाला ये शो तीन महीने तक चलेगा। सलमान हर वीकेंड पर टीवी पर नजर आएंगे।अभी-अभी: सामने आया अमिताभ बच्चन का खतरनाक लुक, आखिर ये है क्या?
अगर सब ठीक रहा तो वीकेंड पर चैनल की टीआरपी आसमान छुएगी। हाल ही में हुए लॉन्चिंग शो के दौरान सलमान खान ने कहा कि चैनल की टीआरपी उन्हीं की वजह से है। अगर वो ना हों तो कोई टीआरपी नहीं आएगी। लॉन्चिंग में जब चैनल के COO राज नायक से सलमान खान की फीस के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘सलमान खान कोई सस्ते एक्टर नहीं हैं। उन्होंने मेरी तरफ देखा और कहा- दे दो’। इसका मतलब ये हुआ कि सलमान सच में इस साल एक एपीसोड के लिए 11 करोड़ रुपए ले रहे हैं।