बिग बॉस 11 अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है। 15 हफ्तों के बाद अब 14 जनवरी को खुलासा हो ही जाएगा कि किसके सिर बिग बॉस का ताज सजेगा। फिनाले वीक में न सिर्फ कंटेस्टेंट बल्कि घरवालें भी उन्हें जीताने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा रहे हैं। इसी बीच हिना खान के पैरेंट्स का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। अब देखना होगा कि इस वीडियो का हिना की इमेज पर कैसा और कितना फर्क पड़ता है।
दरअसल, ये वीडियो हिना के इंस्टाग्राम एकाउंट पर पोस्ट किया गया है, जिसमें हिना के मॉम-डैड अपनी बेटी के लिए वोट की अपील करते नजर आ रहे हैं। हिना के पापा ने फैंस को याद दिलाया कि कैसे आपने अब तक हिना को अक्षरा के रोल में पसंद किया। अब बिग बॉस के घर के अंदर आपकी अक्षरा ने शानदार खेल दिखाया है। काफी ईमानदारी से हर टास्क में जीत हासिल की। हिना के पापा ने आगे कहा कि इसलिए आप उसे वोट करके अपना प्यार जताएं।
इसके पहले मुंबई के एक मॉल में हुई लाइव वोटिंग के दौरान भी हिना के फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह देखने मिला था। शिल्पा के बाद सबसे ज्यादा वोट हिना खान को ही मिले थे। हालांकि फैन ने बदसलूकी भी हिना के साथ ही की थी। भीड़ में से किसी ने हिना खान को धक्का देते हुए उनके बाल तक खींच डाले थे। पिछले हफ्ते के नॉमिनेशन में भी हिना खान के फैंस के लिए खुशखबरी थी।
बिग बॉस का फिनाले किस तरह कंटेस्टेंट के बीच प्रतिष्ठा का सवाल बन चुका है, इसकी बानगी उस वक्त देखने को मिली जब हिना खान ने शिल्पा शिंदे को कॉल गर्ल कह दिया। ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। न सिर्फ हिना के फैंस बल्कि इस बात से टीवी सेलेब्स तक काफी नजर आए। ऐसे में हिना के पैरेंट्स का सामने आना और अपनी बेटी के पक्ष में ये इमोशनल वीडियो पोस्ट करना डैमेज कंट्रोल का भी एक हिस्सा माना जा सकता है।
देखे विडियो:-
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features