बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा का परिणाम मंगलवार शाम को 4.30 बजे जारी होगा। बिहार के साथ ही दिल्ली-एनसीआर में रह रहे लोगों की भी परीक्षा परिणाम पर नजर रहेगी। खासकर ऐसे मां-बाप की जो दिल्ली में रहकर रोजी-रोटी कमाते हैं और उनके बच्चे बिहार में परीक्षा देते हैं।
छात्र-छात्राएं अपना परीक्षा परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboard.ac.in पर जाकर देख सकते हैं। रिजल्ट थर्ड पार्टी वेबसाइट पर भी देखा जा सकता है। इसके अलावा रिजल्ट http://bihar10.jagranjosh.com पर भी देख सकते हैं और अपना परिणा SMS के जरिये भी प्राप्त कर सकते हैं।
बता दें कि बिहार बोर्ड मैट्रिक के नतीजे पहले 20 जून को जारी करने वाला था। लेकिन तब गोपालगंज के एक स्कूल से 42000 कॉपियों के गायब हो जाने का खुलासा हुआ। इसकी वजह से परीक्षा परिणाम को 26 जून तक के लिए टाल दिया गया था।
बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा 21 फरवरी से 28 फरवरी तक हुई थी। इस साल करीब 17 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। पूरे राज्य के 1,426 केंद्रों में बोर्ड के मैट्रिक की परीक्षाएं आयोजित की गई थीं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features