रूस: रूस की कंपनी kalashnikov AK-47 राइफल बनाने में मशहुर है। लेकिन अब इस कंपनी ने कार मार्केट के बाद टूव्हीलर्स मार्केट में अपना परचम लहराने की ठानी है। कंपनी ने कुछ समय पहले अपनी इलेक्ट्रिक कार को पेश किया था। और अब कंपनी ने अपनी इलैक्ट्रिक बाइक लांच की है।

रूस के इलैक्ट्रिक वाहनों की ऑटोमार्केट में बढ़ती डिमांड को देखते हुए Kalashnikov ने अपनी नई इलैक्ट्रिक बाइक को पेश किया है। कंपनी ने बाइक का नाम Kalashnikov SM-1 रखा है। यह नई इलेक्ट्रिक बाइक 150 किमी की रफ्तार से चलेगी।
हालांकि यह इलेक्ट्रिक मोटर साइकिल सिर्फ सेना के लिए एक एंडोरो स्टाइल मॉडल और शहरी पुलिस बलों के लिए उपलब्ध होगी। Kalashnikov के मुताबिक वह जल्द ही आम आदमी के लिए ऐसी ही बाइक ला सकती है। दूसरी तरफ यूएस में भी डीएआरपीए अमेरिकी सेना के लिए ऐसी ही बाइक लाने पर विचार कर रही है जिसका नाम साइलैन्ट हॉक रखा गया है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features