मुम्बई: बालीवुड एक्ट्रेस अमृता अरोड़ा के लिए बुधवार को दिन बेहद खास है। अमृता बुधवार को अपना 40वां जन्मदिन मना रही हैं। इस दिन को यादगार बनाने के लिए उनकी बेस्ट फ्रेंड करीना कपूर खान ने अमृता के लिए शानदार पार्टी ऑर्गनाइज की। पार्टी का थीम रखा गया ट्राइबल।

चार्टर प्लेन से गोवा पहुंचकर वहां जमकर धमाल मचाया गया। पार्टी में अमृता का बर्थडे केक देख सभी की हंसी छूट गई।लड़कियों के इस गैंग में जहां करीना और अमृता के अलावा दोनों की बहनें करिश्मा और मलाइका शामिल थींए वहीं सैफ अली खान भी इस पार्टी का खास हिस्सा बने।

इन तस्वीरों को देखकर तो यही लगता है कि अमृता अपना ये 40वां बर्थडे कभी नहीं भूल पाएंगी। ट्राइबल थीम पर खरा उतरने में करीना और उनके गैंग ने कोई कसर नहीं छोड़ी।
ड्रेस से लेकर जूलरी तक सब कुछ एंटीक। अमृता का जन्मदिन का केक ऐसा था जिसे काटने में वो खुद हिचकिचा गईं। 
लेकिन थोड़ी देर बाद उन्होंने सबके उकसाने पर उसी अंदाज में केक काटाए जिस अंदाज में सबको चाहिए था। पार्टी में मलाईका अरोड़ा खानए करिश्मा कपूर और सैफ अली खान ने जमकर लुत्फ उठाया।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features