मुम्बई: बालीवुुड एक्ट्रेस तब्बू रविवार को अपना 48वां बर्थडे मना रही हैं। 4 नवंबर 1971 को हैदराबाद में जन्मीं तब्बू का असली नाम तबस्सुम फातिमा हाशमी है। 14 साल की उम्र में देव आंनद की फिल्म हम नौजवान से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली तब्बू आज तक अनमैरिड हैं।

तब्बू ने 1985 में आई हम नौजवान फिल्म में एक रेप की शिकार लड़की का किरदार निभाया था। बालीवुड के दिग्गज एक्टर देव आनंद उनको फिल्मी दुनिया में लाए थे। बॉलीवुड में तब्बू के नाम से फेमस हो चुकीं एक्ट्रेस का नाम पहले डायरेक्टर साजिद नाडियाडवाला से जुड़ा था। यह रिश्ता ज्यादा नहीं चला। साजिद के बाद तब्बू साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर नागार्जुन के करीब आ गईं।
दोनों को लंबे वक्त तक साथ में देखा गया लेकिन नागार्जुन के पहले से शादीशुदा होने के कारण यह रिश्ता भी आगे नहीं बढ़ सका। 47 साल की एक्ट्रेस तब्बू ने अब तक सिंगल होने की वजह एक्टर अजय देवगन को बताया था। तब्बू ने एक अंग्रेजी अखबार के साथ बातचीत में कहा था कि अजय और मैं एक.दूसरे को बहुत लंबे वक्त से जानते हैं।
मैं अजय को तब से जानती हूं जब वो मेरे कजिन समीर आर्या के पड़ोस में रहा करते थे। वो मेरे बहुत अच्छे दोस्त भी रहे हैं। इसके अलावा तब्बू ने यह भी बताया कि समीर और अजय दोनों ही मेरे ऊपर नजर बनाए रखते थे और अगर कोई लड़का मुझसे मिलने आता तो ये दोनों उसे धमकियां देते थे।
इसी वजह से आज भी मैं सिंगल हूं। तब से लेकर आज तक तब्बू का नाम शायद ही किसी अभिनेता के साथ जोड़ा गया हो। अजय और तब्बू ने तक्षक, फितूर , दृश्यमश्, विजयपथ और हकीकत जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं। अब तक सैकड़ों फिल्मों में काम कर चुकी तब्बू फिल्मफेयर बेस्ट फीमेल डेब्यू के अलावा दो बार नेशनल अवॉड्र्स मिल चुके हैं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features