70 और 80 के दशक के मशहूर फिल्म अभिनेता विनोद खाना के बेटे अक्षय खन्ना आज अपना 43वां जन्मदिन मना रहे है. अक्षय खन्ना का जन्म 28 मार्च 1975 को हुआ था. आपको बता दे कि अक्षय भी बॉलीवुड फिल्मों के जाने-माने अभिनेता है. अक्षय एक कलाकार घराने से है. उनके बड़े भाई राहुल खन्ना भी एक प्रिसद्ध वी जे एवं अभिनेता है. आज अक्षय के जन्मदिन के ख़ास अवसर पर हम आपको उनसे जुड़ी कुछ ख़ास और दिलचप्स बातें बताने जा रहे हैं…
– बॉलीवुड के जाने-माने कलाकार अक्षय खन्ना ने अपनी स्कूली पढ़ाई मायानगरी मुम्बई से पूरी की है. 
– पिता विनोद खन्ना के दिग्गज अभिनेता होने के कारण अक्षय की रुचि भी बॉलीवुड में थी. उन्होंने कपूर एक्टिंग स्कूल से अभिनय की बारीकियां भी सीखी हैं.
– अक्षय ने हिंदी सिनेमा में फिल्म हिमालय पुत्र से डेब्यू किया था.
– डेब्यू फिल्म क बाद अक्षय को मल्टीस्टारर फिल्म बॉर्डर में देखा गया था. जो कि सुपरहिट रही थी. यह फिल्म अक्षय के फिल्मी करियर की सबसे सफल फिल्मों में से एक है.
– कई बॉलीवुड फिल्मों में काम करने वाले अक्षय खन्ना का फिल्मी करियर लगातार फ्लॉप ही रहा है.
– अक्षय खन्ना फरहान अख्तर द्वारा निर्देशित पहली फिल्म दिल चाहता में भी नजर आ चुके हैं.
– अक्षय खन्ना ने अब तक करीब 30 फिल्मों में काम किया हैं.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features