बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि गाली लोकतंत्र का हिस्सा नहीं है। रविशंकर ने कहा कि आलोचना और व्यंग्य करना राजनीति का हिस्सा है लेकिन गाली देना नहीं। आपको बता दें कि कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने पीएम मोदी के लिए ‘नीच’ शब्द का इस्तेमाल किया था।
Gujarat Election: मोदी के गढ़ गुजरात में जमकर बरसे अखिलेश यादव, जानिए क्या-क्या कहा?
जिसके बाद कांग्रेस ने उन्हें सस्पेंड कर दिया था। राहुल गांधी ने इस मामले में सफाई देते हुए कहा था कि हम पीएम पद की गरिमा का सम्मान करते हैं, इसलिए किसी भी तरह के गलत शब्द का प्रयोग नहीं कर सकते । लेकिन पीएम मोदी हमारे लिए कुछ भी कह सकते हैं, इसलिए हमने मणिशंकर अय्यर को सस्पेंड कर दिया।