UP निकाय चुनावों में भव्य जीत के लिए PM मोदी ने योगी की थपथपाई पीठ….
उन्होंने मतगणना केंद्र पर मशीन खराब होने पर प्रशासन की ओर से दूसरी ईवीएम का फर्जी बैकअप रखने और भाजपा प्रत्याशियों के जीतने पर कांग्रेस सहित अन्य पार्टियों के एजेंट के हस्ताक्षर नहीं लेने का भी आरोप लगाया।
उन्होंने बताया कि मतगणना स्थल पर टेबल नंबर-27 पर वार्ड-29 के मतों की गणना के दौरान ईवीएम नंबर एफ-34692 के खुलने पर सबके वोट जीरो निकले। आनन-फानन में प्रशासन की ओर से उसी नंबर की दूसरी ईवीएम मंगवाई गई। फिर दूसरी मशीन ठीक निकली।
उन्होंने कहा कि भाजपा के लोगों व एजेंटों को हर कहीं जाने की इजाजत थी, जबकि कांग्रेस के एजेंटों को पुलिस की ओर से धमकाया जा रहा था। उन्होंने कहा कि बड़े पैमाने पर ईवीएम से हुई गड़बड़ी की जांच होनी चाहिए। साथ ही उनके व कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष के साथ बदसलूकी करने वाले अधिकारियों पर भी कार्रवाई हो।