पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में होने वाले विधान सभा चुनाव के लिए बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज शाम छह बजे आयोजित की गई है , जिसमें . त्रिपुरा, मेघालय, नगालैंड विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों के नाम तय किये जाएंगे.बता दें कि त्रिपुरा, मेघालय, नगालैंड विधानसभा चुनावों के उम्मीदवार तय करने के लिए बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज को शाम छह बजे पार्टी मुख्यालय पर आयोजित की गई है , जिसमें पूर्वोत्तर राज्यों के विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों के नामों पर अंतिम मुहर लगाई जाएगी.
जबकि दूसरी ओर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 30 जनवरी को दो दिन के मेघालय दौरे पर आएँगे और जैनिता हिल्स, गारो हिल्स और शिलांग में नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.यह जानकारी मेघालय प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं शिलांग से सांसद विंसेट पाला ने दी. उधर सूत्रों से पता चला है कि कांग्रेस पार्टी को उन सीटों पर उम्मीदवार तलाशने में दिक्कत हो रही है, जहां के विधायक कांग्रेस छोड़ नेशनल पीपल्स पार्टी या भाजपा में शामिल हो गए हैं.