पीएम नरेन्द्र मोदी के वीआईपी कल्चर खत्म करने के प्रयास का असर अब राज्यों के मंत्रियों पर दिखने लगा है. ऐसा ही कारनाम कर दिखाया महाराष्ट्र के जल संपदा मंत्री गिरीश महाजन कुछ ऐसा काम किया सभी दंग रह गए. यही नहीं मंत्री के इस काम की न केवल सोशल मीडिया पर तारीफ हो रही है बल्कि उनके इस काम का वीडियो भी वायरल हो चुका है.
यह भी पढ़े- अभी अभी: स्वामी ओम ने की हद पार, लड़की के कपड़े उतारकर किया सबकुछ, वीडियो वायरल… नशे में ड्राईवर ने रास्ता किया जाम
 नशे में ड्राईवर ने रास्ता किया जाम 
मामला महाराष्ट्र के जलगांव का जहाँ हाईवे पर काफी लम्बा जाम लगा था. – इसी बीच महाराष्ट्र के जल संपदा मंत्री गिरीश महाजन की गाड़ी भी इसी जाम में फंस गई. – जब मंत्री ने माजरा समझने की कोशिश की तो पता लगा आगे एक 14 टायर वाले ट्रक ने रास्ता जाम कर रखा है. – मंत्री के सुरक्षाकर्मियों ने ट्रक ड्राईवर का पता लगाने की कोशिश की तो पता लगा वह नशे में होने के चलते ट्रक बीच रास्ते में खड़ा करके सो गया है.
यह भी पढ़े- अभी अभी: आई सबसे बुरी ख़बर सोनम कपूर के घर में हुई मौत, बॉलीवुड में चारो तरफ छाया मातम…
कोई रास्ता न निकलते देख मंत्री ने खुद ही ट्रक का स्टेरिंग संभाला और ट्रक को एक सड़क के किनारे किया. – तब कहीं जाकर घंटों से लगा मीलों लम्बा जाम खत्म हुआ. – हाईवे पर खड़े लोगों ने मंत्री का ट्रक चलते वीडियो बना लिया, अब यह वीडियो वायरल हो चुका है. – लोग मंत्री के इस काम का तारीफों के पुल बांधते हुए इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं. नीचे क्लिक करके देखें मंत्री का वायरल वीडियो
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
						
					 
						
					