भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी का आज जन्मदिन है। वह आज 90 साल के हो गए। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है। साथ ही आडवाणी के अच्छे स्वास्थ्य और लंबे जीवन की कामना की है।
दुनिया के सबसे बड़े वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग की बड़ी चेतावनी- 100 साल में धरती छोड़ दे इंसान
पीएम मोदी ने ट्वीट कर आडवाणी को जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने ट्वीट किया, ‘सम्मानित आडवाणी जी को उनके जन्मदिन पर बधाई। मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबे जीवन की कामना करता हूं। आडवाणी जी एक दिग्गज राजनीतिक हैं। एक कुशल लीडर, जिन्होंने कड़ी मेहनत और समर्पण के दम पर खुद की एक अलग पहचान बनाई। हम भाजपा कार्यकर्ताओं को हमेशा आडवाणी जी का मार्गदर्शन मिलता रहा है, जिसके लिए हम खुद को भाग्यशाली मानते हैं। आडवाणी जी के अथक प्रयासों के कारण भाजपा की इमारत आज बेहद बुलंद है।’
पीएम मोदी के अलावा गृहमंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज समेत भाजपा के कई नेताओं ने लालकृष्ण आडवाणी को जन्मदिन की बधाई दी है। साथ ही उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की है।
बता दें कि आडवाणी आज अपने जन्मदिन की शुरुआत में 90 दृष्टिबाधित बच्चों के साथ ब्रेकफास्ट करेंगे। उसके बाद वह आम लोगों और नेताओं से मुलाकात करेंगे। अपने जन्मदिन से पहले आडवाणी शनिवार को प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र बनारस गए थे और वहां बेटी प्रतिभा के साथ देव दीपावली भी मनाई। इस अवसर पर घाट पर ही आडवाणी के 90 साल पूरे होने की रंगोली बनाई गई, जिस पर उनका नाम लिखकर 90 वर्ष को सेलिब्रेट किया गया।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features