नोएडा में बृहस्पतिवार शाम हुई भाजपा नेता शिवकुमार यादव की हत्या के बाद आज सुबह नेता के परिजनों ने नोएडा सेक्टर 71 पर उनका और उनके गनर का शव रख जाम लगाया।
पद्मावती: थरूर ने महाराजाओं को बताया कायर तो स्मृति ने सिंधिया-दिग्गी से मांगा जवाब
परिजनों ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग रखते हुए प्रशासन के खिलाफ भी नारेबाजी की।
इस प्रदर्शन के कारण सुबह-सुबह ही नोएडा में कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया।
सुबह के वक्त लगे इस जाम से लोग काफी परेशान रहे और अपने दफ्तरों तक पहुंचने में लेट हो गए।
बृहस्पतिवार शाम को भी घटना के बाद शिवकुमार के परिजनों व ग्रामीणों ने तिगरी गोलचक्कर मार्ग पर जाम लगा दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझा-बुझाकर शांत किया।