कर्नाटक के बीजेपी नेता केएस ईश्वरप्पा का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को चुनाव जीतने के पैंतरे सिखा रहे हैं. चुनाव प्रचार के दौरान नेता भले ही घर-घर जाकर जनता से वोट की अपील करते हों, लेकिन कर्नाटक के ये नेता कार्यकर्ताओं को जनता से झूठ बोलने की सीख रहे हैं.अभी-अभी: केंद्रीय मंत्री ने राहुल पर साधा निशाना, कहा- धर्म और विश्वास से पैदा होती है आस्था
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूर्व डिप्टी सीएम ईश्वरप्पा वीडियो में कोप्पल क्षेत्र में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान वो कार्यकर्ताओं को चुनाव जीतने के नुस्खे देते-देते काफी आगे बढ़ गए. उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि अगर जनता का समर्थन हासिल करने के लिए झूठ बोलना पड़े तो बोलिए.
ये है पूरा बयान
ये वीडियो 4 दिसंबर का बताया जा रहा है. दरअसल, बीजेपी नेता कार्यकर्ताओं से अपनी सरकारों की उपलब्धि गिनाने को कह रहे थे. वो कह रहे हैं, ‘हमें लोगों के बीच जाकर बीजेपी की उपलब्धियां बतानी हैं. हमें केंद्र की बीजेपी सरकार के बारे में बताना है. हमने पिछड़ों, दलितों, किसानों और महिलाओं के लिए जो किया वो जनता को बताना है. अगर, तुम लोगों को ये सब नहीं पता तो कुछ झूठ बोल देना या कुछ भी कह देना. हम राजनेता हैं, हमें ये नहीं कहना है कि हम नहीं जानते, चाहे फिर कोई भी मुद्दा हो.’
कार्यकर्ताओं को गुर सिखाने के साथ ही वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी गुणगान कर रहे थे. वीडियो में वो कह रहे हैं कि जब अटर बिहारी वाजपेयी पीएम थे तो पाकिस्तान की हमला करने की हिम्मत नहीं हुई, लेकिन जब मनमोहन सिंह देश के प्रधानमंत्री बने तो पाकिस्तानियों ने हमारे सैनिकों पर हमले किए. उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक का उदाहरण भी दिया.