राज्यसभा की दस सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए भाजपा के उम्मीदवारों की सूची जारी कर दिया है। उत्तर प्रदेश से आरपीएन सिंह, सुधांशु द्विवेदी, चौधरी तेजवीर सिंह, श्रीमती साधना सिंह, अमरपाल मौर्य, डॉक्टर संगीता बलवंत और नवीन जैन को टिकट दिया गया है। वहीं, बिहार से धर्मशीला गुप्ता को टिकट मिला है।


आपको बता दें कि राज्यसभा में यूपी कोटे की दस सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए 15 फरवरी तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे। 27 फरवरी को मतदान होगा । विधानसभा में भाजपा की मौजूदा सदस्य संख्या के लिहाज से दस में से सात सीटें भाजपा को मिलना तय है। राष्ट्रीय लोकदल से भाजपा का गठबंधन होने पर एनडीए को आठवीं सीट पर भी जीत मिल सकती है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features