BJP सरकार पर मायावती ने किया जमकर हमला, कहा-अधूरी जानकारी दे कर BSP के खिलाफ कर रही दुष्प्रचार

BJP सरकार पर मायावती ने किया जमकर हमला, कहा-अधूरी जानकारी दे कर BSP के खिलाफ कर रही दुष्प्रचार

बसपा सुप्रीमो मायावती ने गुरुवार को एक प्रेस कॉफ्रेंस आयोजित कर बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार एससी-एसटी एक्ट मामले में अपनी खामियों को छिपाने के लिए बसपा के खिलाफ दुष्प्रचार कर रही है।BJP सरकार पर मायावती ने किया जमकर हमला, कहा-अधूरी जानकारी दे कर BSP के खिलाफ कर रही दुष्प्रचार

बसपा शासन काल में एससी-एसटी एक्ट को कमजोर करने के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए मायावती ने कहा कि बीजेपी जिन शासनादेशों का हवाला देकर बसपा को बदनाम करने की कोशिश कर रही है, उनकी तुलना सुप्रीम कोर्ट के निर्णय से करना गलत है।

उन्होंने अपने शासनकाल में जारी शासनादेश पर सफाई देते हुए कहा कि आदेश में झूठे मामलों से बचने के लिए अविलंब जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए थे, जिसे बाद में वापस लेकर एससी-एसटी एक्ट को उसकी मूल भावना के अनुरूप लागू करने का आदेश भी जारी किया गया था।

2 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ दलित समुदाय द्वारा अयोजित भारत बंद के दौरान हुई हिंसा के लिए मायावती ने बीजेपी सरकार पर ठीकरा फोड़ा। उन्होंने कहा कि भारत बंद के दौरान सिर्फ बीजेपी शासित राज्यों में हिंसा हुई।

जबकि पूरे देश में शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया गया। बीजेपी और उसके सहयोगी संगठनों पर निशाना साधते हुए कहा कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन को हिंसक बनाने के लिए सरकारी मशीनरी का इस्तेमाल भी किया गया।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com