त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में कमल खिलाने के बाद बीजेपी के हौसले बुलंद है। जीत का जश्न मनाने का सिलसिला जारी है। जीत का उत्साह बीजेपी की संसदीय दल की बैठक में भी देखने को मिला। मंगलवार को सुबह शुरू हुई बैठक ‘जीत हमारी जारी है-कर्नाटक की बारी है’ नारे के साथ हुई। बैठक में बीजेपी के सांसदों के साथ-साथ पार्टी के दिग्गज नेता भी पहुंचे। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ लालकृष्ण आडवाणी और सुषमा स्वराज भी मौजूद हैं।
बैठक में पीएम मोदी और बीजेपी के कई नेता त्रिपुरा का पारंपरिक पटका पहने नजर आए। पार्टी मीटिंग में राज्यसभा और कर्नाटक चुनाव की रणनीति पर चर्चा हुई। जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री कर्नाटक में 19 चुनावी रैलियां करेंगे। वह इससे पहले भी कर्नाटक में रैलियां कर चुके हैं और सिद्धारमैया सरकार पर जमकर हमला बोला है।
बैठक में पीएम मोदी और बीजेपी के कई नेता त्रिपुरा का पारंपरिक पटका पहने नजर आए। पार्टी मीटिंग में राज्यसभा और कर्नाटक चुनाव की रणनीति पर चर्चा हुई। जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री कर्नाटक में 19 चुनावी रैलियां करेंगे। वह इससे पहले भी कर्नाटक में रैलियां कर चुके हैं और सिद्धारमैया सरकार पर जमकर हमला बोला है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features