भारतीय जनता पार्टी से भदोही के सांसद डॉ रमेश चंद्र बिंद को अगवा कर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। हजरतगंज कोतवाली में सांसद की शिकायत पर एफआइआर दर्ज की गई है। इंस्पेक्टर हजरतगंज अंजनी कुमार पांडेय के मुताबिक, आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है।
इंस्पेक्टर ने बताया कि भदोही से सांसद डॉक्टर रमेश चंद्र बिंदु को 27 अगस्त को मोबाइल पर एक धमकी भरा काल आई। सांसद ने तत्काल पुलिस अधिकारियों से संपर्क कर हजरतगंज थाने में तहरीर दी, जिस पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया। इसके बाद सर्विलांस सेल की मदद से आरोपित की लोकेशन निकालने के बाद एक टीम गठित कर बिहार रवाना की गई। इसके बाद आरोपित हुस्सेपुर एकमा, सारण बिहार निवासी अभिषेक ओझा को गिरफ्तार किया गया। आरोपित के पास से मोबाइल फोन बरामद किया गया है। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है। आरोपित ने फोन पर अभद्रता व धमकी देने की बात कबूल की है।