कोच्चि: केरल के कोचिन शिपयार्ड में एक धमाके में 5 लोगों की मौत हो गई। इस धमाके में 11 लोग घायल भी हुए हैं। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।

वहीं दमकल की गाडिय़ों ने कड़ी मशक्कत के बाद फिलहाल आग पर काबू पा लिया है। बताया जा रहा है कि एक जहाज को रिपेयरिंग के लिए लाया गया था।
मरम्मत के दौरान ही इसमें आग लग गई। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक मंगलवार को अचानक शिपयार्ड में धमाके की तेज आवाज सुनी गई। इसके बाद अफरा तफरी मच गई।
इस हादसे में अबतक 5 लोगों की मौत की सूचना है। वहीं करीब 11 लोग घायल हुए हैं। शिपयार्ड में धमाके की सूचना मिलते ही दमकल की गाडिय़ों को फौरन वहां रवाना कर दिया गया। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features