आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा जनपद में सोमवार की देर रात गैस सिलेंडर फटने से पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गये। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसा इरादतनगर के गांव डाडकी में हुआ। हादसे की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू कर घायलों को सरोजनी नायडू मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस के मुताबिक डांडकी गांव के हिम्मत सिंह के रसोईघर में खाना बन रहा था। इसी दौरान सिलेंडर से गैस लीक होने लगी।
परिवार के लोग जब तक कुछ समझ पातेए सिलेंडर ने आग पकड़ ली और हादसा हो गया। सिलेंडर से लपटें उठती देख परिवार में चीख पुकार मच गई, शोरशराबा सुनाकर पड़ोसी भी मौके पर पहुंच गएण् इस बीच आग को बुझाने की कोशिश शुरू हुई ही थी कि तेज धमाके के साथ सिलेंडर फट गया।
सिलेंडर फटने से पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग झुलस गए। सिलेंडर के धमाके से मकान का एक हिस्सा ध्वस्त हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। सीओ अछनेरा नम्रता श्रीवास्तव और क्षेत्रीय विधायक महेश गोयल भी गांव में पहुंचे। सभी घायलों को रात करीब दस बजे एसएन इमरजेंसी में लाया गया,जहां कुछ घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है। मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं, धमाके में पूरा मकान धरासाई हो गया है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features