काबुल: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में शनिवार आतंकियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया। यहां एक बम धमाके में 40 लोगों की मौत हुई है। वहीं 140 लोग घायल बताए जा रहे हैं। रिपोर्टस के मुताबिक धमाका एक पुराने मंत्रालय की बिल्डिंग में हुआ।
वहीं इलाके में मौजूद भारतीय दूतावास सुरक्षित बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसे देखकर यह कहा जा सकता हैं कि धमाके ने पूरे एरिये को अपनी चपेट में ले लिया।
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में शनिवार को हुए बम धमाके में 40 लोगों की मौत हुई है। वहीं 140 लोग घायल बताए जा रहे हैं। रिपोर्टस के मुताबिक धमाका एक पुराने मंत्रालय की बिल्डिंग में हुआ।
वहीं इलाके में मौजूद भारतीय दूतावास सुरक्षित बताया जा रहा है। न्यूज एजेंसी के मुताबिक इस हमले में 40 लोगों की मौत हो गई और 140 लोग घायल हो गए।
हमले की जिम्मेदारी तालिबान ने ली है। रिपोर्टस के मुताबिक हमले के लिए एक एंबुलेस का इस्तेमाल किया गया था। आपको बता दें कि एक हफ्ते पहले तालिबानी आतंकियों ने लक्जरी होटल में 22 लोगों की हत्या कर दी थी।