टोरंटो: कनाडा में एक भारतीय रेस्टोरेंट में धमाका हुआ है। यह धमाका टोरंटो शहर के उपनगरीय इलाके मिसीसॉगा के बॉम्बे भेल रेस्तरां में गुरुवार को हुआ।
बताया जा रहा है कि करीब 15 लोग इस विस्फोट में घायल हुए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पील रीजनल पैरामेडिक सर्विस ने ट्वीट में बताया है कि 3 लोगों की हालत गंभीर है। फिलहाल आतंकी कनेक्शन सामने नहीं आया है। जांच की जा रही है कि यह धमाका कैसे हुआ।
स्थानीय मीडिया रिपोट्र्स में बताया गया है कि यह ब्लास्ट स्थानीय समयानुसार रात करीब 10.30 बजे हुआ। माना जा रहा है कि यह आईईडी ब्लास्ट था। स्थानीय पुलिस ने दो लोगों पर इस ब्लास्ट को अंजाम देने का शक जताया है। बता दें कि यह ब्लास्ट ऐसे समय में हुआ हैए जब एक महीने पहले ही टोरंटो में एक ड्राइवर ने अपनी वैन भीड़ पर चढ़ा दी थी। इसमें 10 लोगों की मौत हो गई थी और 15 घायल हो गए थे।