फिलीपीन: मनीलारू फिलीपीन के एक दक्षिणी द्वीप में संदिग्ध वैन की तलाशी के दौरान शक्तिशाली बम फटने से एक सैनिक और सरकारी मिलिशिया के चार सदस्य मारे गए। क्षेत्रीय सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल गेरी बेसाना ने कहा कि द्वीपीय प्रांत बासीलान पर कोलोनिया गांव में मिलिशिया सेना की एक चौकी के समीप आज तड़के हुए विस्फोट में सरकारी मिलिशया के दो अन्य सदस्य भी घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि विस्फोट तब हुआ जब मिलिशिया सदस्यों ने जांच चौकी पर एक वैन को रोका। हालांकि अभी यह पता नहीं चला है कि कार चालक के साथ क्या हुआ। अभी तक किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। बम विस्फोट के बाद पुलिस घायलों और मृतकों को अस्पताल पहुंचाने के काम में जुट गई है। वहीं दूसरी तरफ इस घटनाक्रम के जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं। हालांकि अब तक इस मामले पर सरकार की कोई भी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।