गाजियाबाद के घंटाघर कोतवाली क्षेत्र में आज तड़के करीब 6 बजे एक कैंटर और कार की जबरदस्त भिड़ंत हो गई।घंटाघर कोतवाली क्षेत्र के जीटी रोड के सामने हुए ये टक्कर इतनी तेज थी कि कार पलट गई और कैंटर के आगे वाले भाग में बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। 
बाढ़ का प्रभाव: मृतकों के परिजनों को 72 लाख, घर के लिए बांटे 25 लाख
इस हादसे में कार सवार 10 लोग घायल हो गए जिन्हें तुरंत ही एमएमजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।
घायल लोगों में दो महिलाएं, दो पुरुष और 6 बच्चे बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना के बाद से कैंटर ड्राइवर फरार है।
शुरुआती जांच में पुलिस मान रही है कि सुबह के वक्त कैंटर सवार ड्राइवर को झपकी आई होगी जिससे यह हादसा हुआ। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features