बोल्ट का किफायती ईयरबड लेकिन फीचर दमदार

     बाजार में अब लंबे-लंबे तारों वाले हेडफोन बीते जमाने की बात हो चली है। ब्लूटूथ हेडफोन की रेंज आने के बाद अब लोगों का दिलचस्पी इस ओर बढ़ रही है। ये हेडफोन ऐसे हैं जो आपको बिना झंझट के संगीत और बातों का मजा देंगे। बाजार में तमाम कंपनियों की ओर से हेडफोन लांच किए जा रहे हैं। उनमें ब्लूटूथ और ईयरबड की रेंज भी कई तरह की मिल जाएंगी। इनके डिजाइन तो आकर्षित कर ही रहे हैं साथ ही फीचर भी लाजवाब हैं। अभी बोल्ट आडियो ने भी कुछ दिनों पहले अपना किफायती ईयरबड लांच किया है। आइए जानते हैं।

दाम में है काफी कम
बोल्ट आॅडियो काफी फेमस कंपनी है और यह साउंड और आॅडियो क्षेत्र में काफी उत्पाद बाजार में लांच कर चुकी है। बोल्ट आॅडियो ने एयरबास जेड1 ईयरबड को बाजार में उतारा है। इसका डिजाइन लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। इसके फीचर तो दमदार है ही साथ में कीमत कम होने से लोगों को काफी सही लग रहा है। यह नया उत्पाद बाजार में अन्य ईयरबड को काफी टक्कर दे रहा है। भारतीय बाजार में इसकी कीमत अभी डेढ़ हजार रुपए से कम है। जबकि अन्य ईयरबड काफी महंगे आ रहे हैं। यह आप ईकामर्स वेबसाइट पर भी खरीद सकते हैं। अमेजन पर यह उपलब्ध है।

क्या है खासियत
मौजूदा समय में यह दो रंगों में आ रहा है। एक ओलिव ग्रीन और दूसरा ग्रे। यह दोनों कलर काफी शानदार लग रहे हैं। यह उत्पाद 24 घंटे के आडियो प्लेबैक के साथ आया है जो पूरा दिन संगीत का मजा देगा। डिजाइन भी इसका काफी आकर्षक है। इसकी आवाज की लोगों ने अभी तक काफी तारीफ की है। इसमें टाइप सी तेजी से चार्ज होने वाला चार्जिंग सिस्टम है। इसका ब्लूटूथ 5.1 काफी तेज है। यह डस्ट रेजिस्टेंट है और हियरेबल्स आईपी गुणा 5 पानी से बचाव करता है। यह पैसिव नाइज कैंसिलेशन के साथ है जो डिजाइन के तौर पर खास है। हालांकि इसमें सिलिकॉन इयरटिप नहीं मिलेंगे आपको। इसकी बैटरी की तारीफ हो रही है। इसका बेस काफी अच्छा है। ब्लूटूथ कनेक्शन 10 मीटर तक ठीक रहता है जो अभी तक का बेस्ट बताया जा रहा है। अगर आप 15 मिनट चार्ज करते हैं तो सौ मिनट तक संगीत सुन सकते हैं।

GB Singh

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com