नई दिल्ली: त्रिपुरा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (TBSE) ने 12 बोर्ड परीक्षा के दो विषय की तारीख में बदलाव किया है. यह बदलाव राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों की वजह से किया गया है. TBSE के प्रसिडेंट मिहिर कांति देब ने बताया कि जिन दो विषय की परीक्षा की तारीख में बदलाव किया गया है, उनमे मैथ और फिलॉस्फी शामिल हैं.

दोनों विषय की परीक्षा 12 मार्च को होनी थी, लेकिन इस दिन चरिलम विधानसभा में चुनाव है. इस चुनाव में कई छात्र भी पहली बार वोट देंगे.लिहाजा इन विषय की परीक्षा को रद्द किया गया है. गौरतलब है कि इस साल राज्य बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में 27 हजार छात्र हिस्सा लेने वाले हैं. बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार इस बार 15 मार्च को इस परीक्षा का परिणाम घोषित किया जाएगा.
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी बोर्ड ने फिजिकल एजुकेशन के तहत परीक्षा की तारीख में बदलाव किया था. इस बदलाव की मुख्य वजह भी चुनाव ही था.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features