समय के साथ ही हाथ में पहनने वाली घड़ी भी बदल गई है और यह अब हेल्थ स्ट्रिप और फिटनेस वॉच कहलाती है। स्मार्टवॉच बनाने वाली कंपनी बोट ने अपनी नई घड़ी लांच की है। यह बोट वाच ब्लेज है जो काफी फीचर्स के साथ आ रही है। इसकी डिजाइन और खासियत भी काफी अच्छी है। इसकी कीमत और स्मार्टवॉच के बारे में जानते हैं।
स्मार्टवॉच की क्या है खासियत
बोट कंपनी की ओर से कई प्रकार की स्मार्टवॉच लांच की गई है। कंपनी ने पिछले समय में बोट वॉच आइरिस और बोट वॉच मैटरिक्स भी लांच की थी। अब कंपनी ने बोट वॉच ब्लेज को बाजार में उतारा है। यह ई-कामर्स वेबसाइट अमेजन पर उपलब्ध है। यह स्मार्टवॉच काफी तेज चार्ज होती है। बताया जा रहा है कि स्मार्टवॉच तीन रंगों में आएगी। स्मार्टवॉच की लिस्टिंग भी हो चुकी है। यह लाल, नीला और सुनहरे रंग में आएगी। बोट वॉच ब्लेज में रेज्योल्यूशन और डिस्प्ले भी अलग है। इसमें दो फिजिकल बटन भी आपको मिलेंगे।
बैटरी लाइफ कैसी है
जानकारी के मुताबिक, स्मार्टवॉच को जिस चिपसेट की ओर से संचालित किया जाना है उसे अपोलो 3ब्लू प्लस के माध्यम से चलाया जाएगा। इसमें एसपीओ2 सेंसर भी होगा जो आपको ब्लड आॅक्सीजन के स्तर की भी निगरानी होगा। इसके अलावा आपको कई स्पोर्ट्स फीचर भी मिलेंगे। वॉकिंग, साइकिल, रोइंग, हाइकिंग, स्ट्रेंथ ट्रेनिंग और क्रिकेट के अलावा 14 अलग-अलग स्पोर्ट्स के फीचर इसमें शामिल होगा। अगर पानी से बचाव की बात करें तो यह 3एटीएम वाटर रेस्सिटेंट है जिसकी मदद से यह पानी से स्मार्टवॉच को बचाता है। यह जल्दी चार्ज होता है। यह 10 मिनट की चार्जिंग के साथ ही एक दिन का चार्ज हो जाता है। इसमें आपको नोटिफिकेशन अलर्ट, एसएमएस और काल के अलर्ट की सूचना भी देता है। इसके दाम भी आपको काफी सही मिलेगा। यह 4000 रुपए के अंदर ही मिल जाएगी।
GB Singh
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features