मुम्बई: टॉयलेट एक प्रेम कथा जैसी बेहतरीन फिल्म को डायरेक्ट करने वाले डायरेक्टर श्रीनारायण सिंह अपनी अगली फिल्म में अनुष्का शर्मा को फाइनल करना चाहते हैं। इस फिल्म का नाम है जैसमीन और ये एक सरोगेट मां की कहानी होगी।

फिल्म की इस कहानी में एक मां और उसके बच्चे के बीच अनन्त प्रेम झलकता है। फिल्म मेकर्स ये चाहते है कि इस फिल्म के लिए अनुष्का सबसे बेहतरीन होगी। फिल्म में अनुष्का सेरोगेट मां का किरदार निभाएंगी। फिल्म पर बात करते हुए श्रीनारायण सिंह ने बताया मैं हमेशा से ही एक महिला केंद्रित फिल्म पर काम करना चाहता था और अब जाकर ऐसा करने में सक्षम हो पाया हूं।
हालांकि मैं अब तक अनुष्का से मिला भी नहीं हूं न ही कभी बात की है। मैंने अभी सिर्फ फिल्म का नाम अनाउंस किया है। फिल्म के किरदार बाद में फाइनल होंगे।
फिलहाल अनुष्का अपनी होम प्रोडक्शन परी और शाहरुख खान की बौने वाली फिल्म में व्यस्त हैं। इसके बाद वो यशराज फिल्म्स के लिए वरुण धवन के साथ सुई धागा में काम करेंगी।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features